लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ विभागों का बंटवारा भी पूरा हो गया है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय मिलने पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि गृह विभाग अब सम्राट चौधरी के नेतृत्व में मजबूत कानून व्यवस्था की दिशा में निर्णायक कदम उठाएगा.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में राज्य का नाम फिर से ‘स्वर्णिम काल’ के रूप में दर्ज होगा, जब औद्योगिक विकास का जाल पूरे बिहार में फैलेगा. उन्होंने कहा कि उद्योग, रोजगार और प्रशासनिक सुधार एनडीए सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है
दिलीप जायसवाल ने विशेष तौर पर गृह मंत्रालय को लेकर कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी पार्टी पर भरोसा जताते हुए गृह विभाग जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे नेता सम्राट चौधरी पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए ठोस और तेजी से काम करेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराध नियंत्रण, पुलिसिंग में आधुनिकता और सुरक्षित वातावरण स्थापित करने पर विभाग जल्द ही बड़े फैसले लेगा.
