लाइव सिटीज, पटना: लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह मेडिटेशन करते दिख रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीडियो मालदीव का है
दरअसल, तेज प्रताप यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर मेडिटेशन करते हुए दो वीडियो शेयर किया है. एक वीडियो 1 मिनट 22 सेकेंड का है, जबकि दूसरा वीडियो 20 सेकेंड का अपलोड किया
वीडियो में तेज प्रताप यादव ध्यान लगाकर बैठे हैं. एक वीडियो में बैकग्राउंड में ‘मुझे दास बना कर रख लेना भगवान अपनी चरणों में’ भक्ति गीत बज रहा है. जबकि दूसरे वीडियो में ॐ नमः शिवाय का मंत्रोच्चार चल रहा है.
तेज प्रताप यादव समुद्र किनारे ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं. वो बात अलग है कि शर्ट में चश्मा लगा है और सिर पर काली टोपी है. दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 मई को तेज प्रताप यादव को 17 से 23 मई तक एक सप्ताह मालदीव जाने की इजाजत दी है.