लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद वृषिण पटेल मुश्किलें बढ़ गई है। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में वृषिण पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर की रहने वाली पीड़िता ने नवंबर 2023 में मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
पीड़िता ने कोर्ट को बताया था कि दुष्कर्म मामले में शिकायत करने कुढ़नी थाने पहुंची थी, लेकिन शिकायत नहीं दर्ज की। पीड़िता ने कोर्ट को यह भी बताया था कि पूर्व मंत्री वृषिण पटेल नौकरी दिलाने के नाम पर पटना ले गए और लगातार दो साल तक दुष्कर्म करते रहा।
शिकायत के आधार पर विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की, लेकिन वृषिण पटेल लगातार अनुपस्थित रहे। इसके बाद मंगलवार को वारंट जारी किया गया है।