HomeBiharलोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा

लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा

लाइव सिटीज, पटना: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 बिल पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो गई है। केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में बिल को पेश किया है।जहां एक ओर एनडीए के सभी घटक दल इसके पक्ष में है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के सदस्य इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने में लगे हैं।बात करें बिहार की राजनीतिक दलों की तो बीजेपी, जेडीयू, एलजेपीआर, हम, आरएलएम इसके समर्थन में है। वहीं दूसरी तरफ आरजेडी, कांग्रेस के सदस्य इसका विरोध कर रहे हैं. फिलहाल संसद में विपक्षी सदस्यों का इसको लेकर हंगामा जारी है।

बता दें कि लोकसभा में बिल पर बहस के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया है। सत्ता पक्ष यानी एनडीए को 4 घंटे 40 मिनट का वक्त दिया गया है। इसमें बीजेपी के वक्ता 4 घंटे बोलेंगे। इसके बाद वोटिंग कराई जाएगी।

वहीं  वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज ऐतिहासिक दिन है। यह बिल देशहित में लाया जा रहा है। करोड़ों मुसलमान ही नहीं बल्कि पूरा देश इसका समर्थन करेगा.। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे राजनीतिक कारण से विरोध कर रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments