लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करवा रहा है. पहले चरण में राज्य के 65 लाख से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. वहीं SIR के बहाने ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं.
उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता भी यात्रा में चल रहे हैं. 17 अगस्त को इसकी शुरुआत हुई थी, 1 सितंबर को इसका पटना में समापन होगा.
16 दिनों की वोटर अधिकार यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में होगा. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी और के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों के बड़े नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. पहले समापन के दिन गांधी मैदान में बड़ी राजनीतिक रैली का कार्यक्रम था लेकिन बाद में इसे रद्द कर पदयात्रा ही करना पड़ा.