लाइव सिटीज, पटना : बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन हो गया. पटना के गांधी मैदान से मार्च शुरू हुआ, जो पटना हाईकोर्ट के पास आंबेडकर की मूर्ति के पास समाप्त हुआ. यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, मल्लिकार्जुन खड़गे, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी और तमाम बड़े नेता शामिल हुए. एसआईआर और कथित वोट चोरी के खिलाफ 16 दिनों की तक चली इस यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम जिले से हुई थी. इस दौरान नेताओं ने केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर अपनी भरास निकाली.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था. तकरीबन 1 करोड़ नए मतदाता को लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं. हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले उतने ही विधानसभा में मिले लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए, क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की. बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी. राहुल गांधी बोले ने कहा कि माधवपुरा में एटम बम दिखाया था और जल्द ही हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा, हाइड्रोजन बम के बाद मोदी जी मुंह नहीं दिखा पाएंगे
तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है. आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है. बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है. बिहार में गड़बड़ करने वाले लोगों को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है. तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है. आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है. बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है. बिहार में गड़बड़ करने वाले लोगों को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है. हमने जो कहा वही काम ये(NDA) ‘नकलची’ सरकार कर रही है. ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है. इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए.