HomeBiharविवेक पांडेय सोनू ने बढ़ाया दुर्गा पूजा पर्व का रौनक , किया...

विवेक पांडेय सोनू ने बढ़ाया दुर्गा पूजा पर्व का रौनक , किया रावण पुतला दहन

लाइव सिटीज, रोहतास: विजयादशमी दशहरा पर्व के मौके पर करगहर दुर्गा पूजा समिति व आदर्श दुर्गा पूजा समिति सिरिसिया दुर्गा पंडाल द्वारा रावण पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया । शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक पांडेय सोनू ने रावण पुतला दहन किया।

इस दौरान झांकी के कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं झांकी में रावण रूपी कलाकार ने पुष्पक विमान से माता सीता का हरण का झांकी पूरे बाजार में घुमाया गया। इस तरह की कला देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं कलाकारों में हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, अंगद नल – नील सहित कई वांदरी सेना झांकी के आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई । वहीं भीड़ नियंत्रण की अग्रिम भूमिका में थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय व प्रशासन पुलिस बल के द्वारा सुझबूझ से भीड़ को काबू करते देखा गया।

इस दौरान रावण पुतला दहन वध करने पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी का अंगवस्त्र व पुष्प हार से सम्मानित किया गया। राम- लखन के वेष में कलाकारों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी विवेक पांडेय सोनू रावण पुतला दहन स्थल तक पहुंचे। जहां उन्होंने आग लगाकर रावण पुतला किया। वहीं सिरिसिया दुर्गा पंडाल के समीप तीर धनुष चलाकर रावण पुतला दहन किया।

उन्होंने बताया कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य का जीत का पर्व है। इसे हमें भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं मैं अपना जीवन समाजसेवा में आजीवन जीना पसंद करूंगा। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा सबसे पहले अपने अंदर के नकरात्मक विचारों को दहन करना जरूरी है। यही हम सभी के लिए सच्चा पहल होगा। इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों के साथ सक्रिय सदस्यों व पुलिस बल तैनात रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments