लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी आगामी 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश जाएंगे, जहां वह दिवंगत धर्मात्मा निषाद के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी 25 फरवरी को दिन के दो बजे यूपी के महाराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां पहुंचेंगे। इसके बाद वे निषाद पार्टी के युवा नेता और पूर्व प्रदेश सचिव रहे धर्मात्मा निषाद के शोकाकुल परिजनों से मिलेंगे।
धर्मात्मा निषाद पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि धर्मात्मा निषाद को न्याय दिलाने के लिए पार्टी हर लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख के शोकाकुल परिवार से मिलने के बाद पार्टी इस मामले को लेकर आगे की रणनीति बनाएगी।