HomeBiharपत्रकार हत्याकांड पर विजय कुमार सिन्हा का आया बड़ा बयान, जानें क्या...

पत्रकार हत्याकांड पर विजय कुमार सिन्हा का आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में भी क्या यूपी मॉडल वाला राज चलेगा? मुजफ्फरपुर में मंगलवार (25 जून) की रात हुई पत्रकार शिवशंकर झा की हत्या मामले में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. विजय कुमार सिन्हा बीते बुधवार (26 जून) को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह मुजफ्फरपुर की धरती है, अपराधियों के कानों तक एनकाउंटर की गूंज सुनाई पड़ेगी. कोई भी अपराधी नहीं बचेगा. सरकार सजग है.

इस सवाल पर कि हत्या के बाद पीड़ित परिवार से कोई वरीय पदाधिकारी मिला तक नहीं है. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं पदाधिकारियों के साथ बैठने जा रहा हूं. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कांड में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी हाल में अपराधी और भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा

बता दें कि मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले पत्रकार शिवशंकर झा की चाकू से गोद कर हत्या की गई थी. मंगलवार की रात घर से महज चंद कदम की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस शराब माफिया पर हत्या की आशंका जता रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments