लाइव सिटीज , पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई बार बीजेपी पर नीतीश कुमार को हाईजैक करने का आरोप लगा चुके हैं. इसको लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला किया और कहा कि नीतीश कुमार को कोई हाईजैक नहीं कर सकता है. वह सिद्धातों और उसूलों से समझौता करने वाले नेता नहीं हैं.
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नूरसराय के चंडासी स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में सिर्फ JDU के नेता उपस्थित रहे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विजय चौधरी ने तेजस्वी की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में खींचतान चल रहा है.
विजय चौधरी ने कहा कि जब गठबंधन की बुनियाद ही स्वार्थ पर टिकी हो, तो वहां सिर फुटव्वल होना स्वाभाविक है. जहां न विचारधारा मिलती है, न सोच मिलती है, वहां नेतृत्व और सीट बंटवारे को लेकर ऐसी चीजें होती ही है