लाइव सिटीज, पटना: जनता दल यूनाइटेड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान विजय चौधरी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड की ओर से 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी संकेत दिया कि 2025 का चुनाव एनडीए के साथ लड़ेंगे.
विजय चौधरी ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. तमाम सहयोगी दलों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जाएगा. एनडीए के अंदर जितने घटक दल हैं, सभी विधानसभा चुनाव के दौरान साथ रहेंगे
जेडीयू की इस बैठक में जो सबसे बड़ा फैसला लिया गया वो है नीतीश कुमार को लेकर. पार्टी ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही 2025 के चुनाव में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन का चेहरा होंगे. जेडीयू की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा. नीतीश कुमार के लगभग दो दशक के कामकाज को पार्टी जनता के सामने रख रही है और स्वच्छ प्रशासन का दावा चुनाव का बड़ा हथियार होगा.