HomeBiharसदन में बवाल, विजय सिन्हा से तेजस्वी ने पूछा, आप क्या कर...

सदन में बवाल, विजय सिन्हा से तेजस्वी ने पूछा, आप क्या कर रहे थे? ऑपरेटर हैं क्या

लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज का दिन भी हंगामेदार रहा. बीजेपी विधायक लखिन्द्र पासवान पर माइक तोड़ने का भी आरोप लगा. माइक तोड़ने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान को आज से 2 दिनों के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है. वहीं बीजेपी विधायक लखिन्द्र पासवान द्वारा माइक तोड़ने पर विजय सिन्हा की सफाई पर तेजस्वी यादव ने कहा कि माइक को खोल दिया ये ऑपरेटर हैं क्या?

विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने सदन के दूसरी पाली के सत्र की कार्यवाही शुरू करते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को बोलने का मौका दिया. जिसके बाद वो अपनी पार्टी के विधायक पर लगे आरोप पर कहा कि वो माइक तोड़ नहीं रहे थे बल्कि वो माइक खोल रहे थे. जिसको लेकर वो स्पीकर के सामने माइक खोलने लगे. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सदन में उठ खड़े हो गए और कहा कि ऐसे नहीं बल्कि ऐसे माइक खुलता है.

दरअसल माइक तोड़ने के आरोप पर बीजेपी विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि माइक उन्होंने नहीं तोड़ा है बल्कि उसका पेंच ढीला था. बीजेपी के इस सफाई के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि माइक को खोल दिया ये ऑपरेटर हैं क्या? आप क्या कर रहे थे? ये इन लोगों का व्यवहार और चरित्र है जिसे पूरे बिहार की जनता ने देखा है. माफी मांगने के बजाय ये लोग सीनाजोरी करते हैं. हमकों कोई उम्मीद नहीं है कि इनको थोड़ी सी भी शर्म हो कि मांफी मांगे.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का झूठ का हम सब गवाह है. चाहे शहीद के पिता वाला मामला हो या फिर तमिलनाडु मामला इन दोनों मामले में बीजेपी ने झूठ बोला था. शहीद के पिता मामले में तो मांफी मांगी लेकिन तमिलनाडु मामले में बीजेपी ने माफी नहीं मांगी है. विजय सिन्हा ने तेजस्वी को जवाब देते हुए कहा कि आपने आसन पर चढकर आसन का अपमान किया था तब आपने क्यों नहीं माफी मांगी थी. वही तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी विधायक लखीन्द्र पासवान के जैसा ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का स्वभाव है. हो सकता है उससे ज्यादा हो.

बता दें कि बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार ने सेविका और सहायिका को दिए जाने वाले मानदेय को बढ़ाने का सवाल उठाया. वहीं इस दौरान कांग्रेस और माले विधायक ने रोकटोक की जिससे नाराज विधायक ने माइक को ही तोड़ दिया. इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान मामला काफी बढ़ गया और स्थिति इतनी खराब हो गई कि सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही भाजपा के विधायक लखिन्द्र पासवान को दो दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. लखिन्द्र पासवान को सदन की कार्यवाही से दो दिन के लिए सस्पेंड किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments