लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने अपने दो नए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रत्याशियों की दूसरी और अंतिम सूची जारी की है. दो सीटों के लिए जारी लिस्ट में एक पूर्व विधान पार्षद भी शामिल हैं.
उपेंद्र कुशवाहा की ओर से जारी सूची में रामेश्वर कुमार महतो और मदन चौधरी का नाम शामिल है. रामेश्वर महतो को सीतामढ़ी जिले की बाजपट्टी विधानसभा सीट से आरएलएम का कैंडिडेट बनाया गया है. वह बिहार विधान परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने मुजफ्फरपुर की पारु विधानसभा सीट से मदन चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा इस बार पारु की बजाय वैशाली जिले की महुआ सीट चाहते थे लेकिन यह सीट चिराग पासवान की एलजेपीआर के कोटे में चली गई.
इससे पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा अपने कोटे की 4 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. मधुबनी विधानसभा सीट से माधव आनंद को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि समस्तीपुर की उजियारपुर से प्रशांत कुमार पंकज को टिकट मिली है. वहीं सासाराम सीट से स्नेहलता को सिंबल मिला है. इसके अलावे रोहतास की दिनारा सीट से आलोक कुमार सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है.