लाइव सिटीज पटना: नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा की घटना पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही, विफलता और कर्तव्यहीनता की वजह से सासाराम और नालंदा में हिंसा की घटना हुई है. वहीं सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम रद्द होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है. इसलिए सासाराम में 2 अप्रैल को होने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द किया गया है.
नालंदा और सासाराम की घटना पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होता था तब सरकार में बैठे लोग अपना पीठ थपथपाने लगते थे. यदि अच्छा होने पर पीठ थपथपा पूरा क्रेडिट लेते हैं तो गड़बड़ होने पर इसकी जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावा करते थे कि बिहार में कहीं कोई तनाव नहीं है. लेकिन सासाराम के साथ-साथ उनके गृह जिले नालंदा में हिंसा की घटना हुई है. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.
वहीं सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम रद्द होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है. इसलिए सासाराम में 2 अप्रैल को होने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम में था. जिसे हिंसा की घटना को लेकर स्थगित कर दिया गया है. इस पर उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि बिहार सरकार सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है. ऐसी सरकार के होने ना होने का कोई मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी साख खो बैठे हैं.
वहीं राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में नए चेहरे को नई जिम्मेदारी दी. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी देने की भी घोषणा की. उपेंद्र कुशवाहा ने रालोजद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्रनाथ, माधव आनंद को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और फजल इमाम मल्लिक को राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता और पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी देने का ऐलान किया.