लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार की सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे हैं. सीएम नीतीश और चिराग पासवान में सीएम हाउस में मुलाकात चल रही है. चिराग के साथ इस दौरान उनके जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे. वहीं मंत्री विजय चौधरी भी मौके पर मौजूद थे.
चिराग पासवान और नीतीश कुमार में सुबह सुबह मुलाकात से सियासी हलचल तेज है. पिछले दिनों चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की मांग से संबंधित एक पोस्टर के बाद जदयू ने सीएम पद को लेकर नीतीश कुमार की दावेदारी को दोहराया था.
चिराग की पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी एनडीए के रहते हुए अपनी स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी निभाएगी. चिराग पासवान की पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी. इसके जरिए चिराग अपनी पार्टी को और मजबूत कर रहे हैं. वहीं चिराग पासवान की पार्टी का यह फैसला कहीं ना कहीं बीजेपी की टेंशन बढ़ाने लगी है. चिराग एनडीए में तो रहेंगे लेकिन अगल से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे