HomeBiharपटना में ट्रिपल मर्डर, पड़ोसी को पिटता देख बचाने गए दंपती को...

पटना में ट्रिपल मर्डर, पड़ोसी को पिटता देख बचाने गए दंपती को भी मार डाला

लाइव सिटीज, पटना: पटना में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गयी. घटना जिले के बख्तियारपुर की है. जहां तीन लोगों की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. शव को सड़क पर लाकर फेंक दिया गया ताकि घटना को सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा सके.

दरअसल, डायल 112 को सूचना मिली थी कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के थम्बा-बाजितपुर गांव के बीच सड़क हादसा हुआ है. पुलिस पहुंची और जख्मी लोगों को अस्पताल लाया. अस्पताल लाने के बाद पता चला कि तीनों को चाकू मारा गया है. डॉक्टर ने दंपती को मृत घोषित कर दिया और एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

मृतक की पहचान सुजीत कुमार, मनीष कुमार और पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है. तीनों फुलेलेपुर गांव के रहने वाले थे. घटना के बारे में एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सुजीत कुमार ने जख्मी हालत में पुलिस को बयान दिया था. उसने बताया कि उसके दोस्तों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments