लाइव सिटीज, पटना: बिहार की 40 सीटों में से 38 सीटों पर रुझाने सामने आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में बिहार की 38 सीटों के रुझानों में 31 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 7 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. बिहार में शुरुआती रुझानों में एनडीए उम्मीदवारों को लीड मिलती दिख रही है. पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव, कराकाट से उपेंद्र कुशवाहा, गया से जीतन राम मांझी और पूर्णिया में पप्पू यादव आगे चल रहे हैं.
दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत
बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती के लिए विभिन्न जिलों में 35 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. यहां कुल 72, 723 ईवीएम मशीनों से मतगणना की जानी है. बिहार में उपेंद्र कुशवाहा, ललन सिंह, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, पवन सिंह, पप्पू यादव, रामकृपाल यादव, मीसा भारती, संजय जासवाल, राधा मोहन सिंह जैसे दिग्गजों की जीत हार का फैसला होना है. ऐसे में सबकी निगाहें आने वाले रुझानों और परिणामों पर टिकी हुई है.