HomeBiharबिना STET टीआरई-4 एक छलावा, पटना में सड़क पर उतरे छात्र, जमकर...

बिना STET टीआरई-4 एक छलावा, पटना में सड़क पर उतरे छात्र, जमकर प्रदर्शन

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सरकार बहुुत जल्द शिक्षक भर्ती की टीआरई-4 परीक्षा कराने जा रही है। लेकिन इससे पहले STET 2025 की परीक्षा अब तक नहीं ली गई है। STET एक पात्रता परीक्षा है जिसे पास करना शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य होता है। अब ऐसे में सरकार टीआरई 4 पर तो चुनाव से पहले परीक्षा करा लेने की बात कह रही है, लेकिन STET पर कुछ नहीं बोल रही। इससे परेशान होकर आज गुरुवार को छात्रों ने सरकार के खिलाफ राजधानी पटना में जमकर प्रदर्शन किया।

भारी संख्या में छात्र सड़क पर उतरे और नारेबाजी करते हुए भिखना पहाड़ी से पटना विवि होते हुए गांधी मैदान की ओर बढ़ने लगे। इससे पूरा अशोक राजपथ जाम हो गया। छात्रों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी और वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि बिना STET टीआरई-4 कराना छात्रों और बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार का एक छलावा है। छात्रों ने पटना के भिखना पहाड़ी से अपना आंदोलन शुरू किया था। आक्रोशित छात्रों का कहना था कि वो गांधी मैदान से होते हुए डाक बंगला चौराहा और फिर मुख्यमंत्री आवास तक जायेंगे। छात्रों की मांग थी कि शिक्षा विभाग की कार्यशैली में पारदर्शिता हो और टीआरई 4 परीक्षा से पहले हर हाल में STET की परीक्षा ली जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments