HomeBiharमुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी...

मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

लाइव सिटीज, मुज़फ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शनिवार की रात मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन शंटिंग लाइन पर पटरी से उतर गया। इससे अफरातफरी मच गई। यह इसलिए भी कि बुधवार को ही नारायणपुर अनंत के 98 नंबर रेल समपार फाटक के पास मैकेनिकल पैनल रैक के पटरी से उतर गई थी।

इस मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है। आज की घटना में चालक को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित करने का आदेश दिया गया है। ट्रेन को रात साढ़े दस बजे सवा घंटे की देरी से रवाना कर दिया गया।बताया जा रहा कि सवा नौ बजे खुलने वाली मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर चार पर लाया गया।

इंजन को ट्रेन से अलग कर उसे शंटिंग लाइन से फिर आगे की ओर जोड़ा जाना था। चंद्रलोक चौक की तरफ शंटिंग लाइन में सिग्नल का काम हो रहा था। इस कारण कुछ प्वाइंट्स खुले थे। सिग्नल भी नहीं दिया गया था।इस बीच चालक ने बिना सिग्नल के इंजन को शंटिंगल लाइन की तरफ चला दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments