HomeBiharपटना में दर्दनाक हादसा, पालीगंज में अनियंत्रित कार नहर में समाई, 3...

पटना में दर्दनाक हादसा, पालीगंज में अनियंत्रित कार नहर में समाई, 3 की मौत

लाइव सिटीज, पटना: पालीगंज में कार हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना जिले के रानीतालाब थानाक्षेत्र में शनिवार की सुबह हुई. सरैया गांव में सड़क किनारे नहर में एक चलती कार नियंत्रित होकर पलट गई. घटना में एक ही परिवार की एक बच्ची और दो महिला की जान चली गयी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. जेसीबी के सहारे कार को बाहर निकल गया, लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी. दो लोग घायल हैं, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना एम्स रेफर कर दिया गया.

मृतकों की पहचान निर्मला देवी(52), नीतू सिंह(36) और अस्तितु कुमारी (10) के रूप में हुई है. सभी लोग वैशाली जिले के महुआ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायल में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह है, जिनका इलाज चल रहा है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग अपनी कार से छत्तीसगढ़ से वैशाली के हाजीपुर जा रहे थे. घर में किसी के शादी के सालगिरह में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग के जरिए छत्तीसगढ़ से आ रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. इधर मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments