HomeBiharबिहार में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन दोस्तों...

बिहार में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन दोस्तों की मौत

लाइव सिटीज, अररिया: अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. किसान चौक के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के मधुरा वार्ड नंबर 12 के निवासियों के रूप में हुई. मृतकों में मो. मुस्तकीम के 25 वर्षीय पुत्र इंजार, मो. मुख्तार के 24 वर्षीय पुत्र जासिम और मुबारक के 26 वर्षीय पुत्र साहिल शामिल है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से गढ़हा चौक स्थित गैरेज जा रहे थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे. किसान चौक के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments