HomeBiharघने कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराने के बाद कार...

घने कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराने के बाद कार सवार दो दोस्तों की मौत

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात एक बजे घटी है. जिसमें मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिसमे एक की हालात नाजुक बनी है. दोनों घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.

घटनास्थल पर पहुचीं जैतपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. घटनास्थल पर जुटे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में चार लोग सवार थे. मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के बिट्टू सिंह के रूप में हुई है. उज्जवल अपने पिता का इकलौता चिराग था.

वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जैतपुर थाने में पदस्थापित दारोगा योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह दुखद घटना देर रात की है. सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई लिखित शिकायत मिलने के बाद की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments