HomeBiharउपेंद्र कुशवाहा के पैर छुए और मिट गए गिले-शिकवे... पवन सिंह का...

उपेंद्र कुशवाहा के पैर छुए और मिट गए गिले-शिकवे… पवन सिंह का भाजपा में शामिल होने का रास्ता साफ़!

लाइव सिटीज, सासाराम: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का ‘घर वापसी’ का रास्ता साफ़ हो गया है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मंगलवार को पवन सिंह ने उनके दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान पवन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा के गले मिले और पैर छुए. माना जा रहा है कि दोनों के बीच सारे गिले-शिकवे मिट गए हैं.

पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा के ख़िलाफ़ बिहार की काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. पवन सिंह के चुनाव लड़ने के चलते उपेंद्र कुशवाहा चुनाव हार गए थे. इस बात की नाराज़गी कुशवाहा ने सार्वजनिक रूप से ज़ाहिर की थी, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था.

बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी के बीच भाजपा ने पवन सिंह का ‘घर वापसी’ कराने का प्लान बनाया, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा उपेंद्र कुशवाहा को लेकर थी. भाजपा कुशवाहा को नाराज़ नहीं करना चाहती थी, जिसके लिए पार्टी चाहती थी कि पहले पवन सिंह अपने सारे गिले-शिकवे उपेंद्र कुशवाहा से दूर कर लें ताकि उनकी एंट्री का विरोध न कर सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments