लाइव सिटीज, पटना: बजट 2025 पेश होने के बाद आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही के हंगामेदार होने के आसार हैं. बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर तेजस्वी यादव ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आज सरकार के विकास कार्यों की पोल खोलेंगे. वहीं, सरकार की तरफ से भी चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर दे सकते हैं. वैसे विपक्ष की ओर से पलायन, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है.
विधानसभा में 11:00 बजे से प्रश्न कल से कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्न काल में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और खेल विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. जिसका संबंधित मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे.
प्रश्न कल के बाद फिर शून्य काल होगा और उसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को उठाएंगे. उसके बाद ध्यानाकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर सरकार की तरफ से दी जाएगी. भोजन अवकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. राज्यपाल ने नीतीश सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की थी. तेजस्वी यादव की तरफ से सरकार को विकास के मुद्दे पर घेरने की तैयारी है. चर्चा के बाद सरकार की तरफ से उत्तर भी होगा.