लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में आ चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव की कमान संभाल ली है. वह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने पटना स्थित पार्टी दफ्तर में नेताओं के साथ बैठक की और रणनीति पर रायशुमारी की. उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों को टास्क भी दिए हैं. आज भी वह नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे, उसके बाद वह गोपालगंज निकल जाएंगे.
शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने नेताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर कई टिप्स भी दिए. 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारियों पर भी चर्चा हुई.
उस मौके पर हर स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाना है. प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 8 घंटे या बस्ती का दौरा करें, ऐसा निर्देश दिया गया है. सभी कार्यकर्ताओं को घर के ऊपर भाजपा का झंडा लगाने का निर्देश दिया गया है.