लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव चरम पर है. विपक्षी दलों, विशेष रूप से आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दलों ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सदन के अंदर और बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन किया है.
विपक्ष ने विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि मतदाता सूची से 52 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिसमें 18.7 लाख मृत घोषित, 26 लाख स्थानांतरित और 7.5 लाख डुप्लिकेट मतदाता शामिल हैं. विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसका मकसद आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को लाभ पहुंचाना है.
नेता तेजस्वी यादव ने आंकड़ों के साथ इस अभियान को “लोकतंत्र के खिलाफ साजिश” करार दिया है. दूसरी ओर, सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर बेवजह हंगामा करने और सदन की मर्यादा भंग करने का आरोप लगाया है.