लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के लिए संशोधित मॉडल समय सारणी जारी कर दी है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस नई समय सारणी के अनुसार अब सभी सरकारी स्कूल सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे.
नई समय सारणी में विद्यालयी गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से शामिल किया गया है.स्कूल दिवस की शुरुआत प्रार्थना सभा से होगी, जिसमें नैतिक शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्रभावना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके बाद निर्धारित समय के अनुसार सभी कक्षाएं संचालित होंगी, जिससे विद्यार्थियों को विषयों की समुचित पढ़ाई का अवसर मिलेगा.
बच्चों को अनुशासन और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाएगी
संशोधित समय सारणी के अनुसार सुबह 9.30 से 10 बजे तक प्रार्थना का समय रहेगा. इस दौरान बच्चों को अनुशासन और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाएगी. पहली घंटी सुबह 10 बजे से 10.40 बजे तक बजेगी. इसके बाद दूसरी घंटी 10.40 से 11.20 बजे तक बजेगी, जबकि तीसरी घंटी 11.20 से 12 बजे तक चलेगी. इस तरह सुबह की तीन कक्षाएं लगातार निर्धारित समयानुसार आयोजित होंगी.
शाम 4 बजे होगी छुट्टी
दोपहर 12 बजे से 12.40 बजे तक 40 मिनट का मध्यांतर रहेगा. इस समय के दौरान बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसा जाएगा. मध्यांतर का उद्देश्य बच्चों को आराम, भोजन और शारीरिक गतिविधियों का समय देना है. इसके बाद चौथी घंटी 12.40 से 1.20 बजे तक बजेगी. पांचवीं घंटी 1.20 से 2 बजे तक आयोजित होगी, वहीं छठी घंटी 2 से 2.40 बजे तक चलने वाली है. सातवीं घंटी 2.40 से 3.20 बजे तक और आठवीं घंटी 3.20 से 4 बजे तक बजेगी.
