लाइव सिटीज, दरभंगा : जिले के जाले प्रखंड के मुरेठा गांव में तीन बच्चियों की डूबने से मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्ति की है. साथ ही पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है. मृतका की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी अमृता कुमारी (12), संगीता कुमारी(13) व शालिनी कुमारी (14) के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा में तीन चचेरी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. ये तीनों बच्चियां दुर्गा पूजा में संध्या आरती के लिए दीपक बनाने के लिए मिट्टी लाने गई थी. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे वहां की मिट्टी गिली हो गई. मिट्टी गिला होने की वजह से एक बच्ची फिसलकर तालाब में गिर गई. उसे बचाने गई बाकी दो बच्चियां भी तालाब में फिसल गई.
वहीं तालाब किनारे बकरी चरा रहे एक बच्चे की नजर पानी में डूब रही बच्चियों पर पड़ी. बच्चा भागते-भागते गांव पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी. खबर मिलते ही ग्रामीण और परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को पानी से बाहर निकाला गया.