HomeBiharपटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बिहार ATS की...

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बिहार ATS की टीम और पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

लाइव सिटीज, पटना: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट के बीच अब पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरातफरी मच गई। धमकी एक ई-मेल के जरिए कोर्ट प्रशासन को भेजी गई थी, जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई और सभी तीनों गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 

धमकी की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। जांच टीम ने कोर्ट के अंदर और आसपास के इलाकों को सील कर दिया। हर व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है और मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही है। कोर्ट के बाहर की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है और आम लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है।

घटना के समय कोर्ट में बड़ी संख्या में वकील, स्टाफ और जज मौजूद थे। वकील ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि धमकी के बाद से सभी में डर का माहौल है। कोर्ट परिसर में पिछले एक घंटे से तनाव का माहौल बना हुआ है। जजों की गाड़ियों को भी एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है और आम लोगों को धीरे-धीरे बाहर भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments