लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर JDU नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया है.
उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव बहुत परेशानी में हैं. उनके पिता ने ऐसा कृत्य किया कि पूरे परिवार को कानून के लपेटे में ले लिया. न्यायालय, सीबीआई, ईडी में पेशी और बहुत से आर्थिक अपराध के मामले हैं. इनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव हुआ और इनकी पार्टी 4 सीटों पर सिमट गई. हमें तीसरी नंबर की पार्टी कहते थे और आज हमारे 12 सांसद हैं. उनको राजनीतिक रूप से बेचैनी है
नीरज कुमार ने आगे कहा,”महागठंबधन के घटक दल में भी बैचेनी है. कांग्रेस प्रभारी ने तो अकेले लड़ने का विचार करने का फैसला लिया है. स्वाभाविक रूप से तेजस्वी यादव के नेतृत्व को कोई स्वीकार नहीं कर रहा. ये थोपा हुआ नेतृत्व है. ये ‘ट्विटर’ बबुआ हैं, जो केवल ‘ट्वीट’ के भरोसे रहेगा जनता उसे ‘क्विट’ करती है.