लाइव सिटीज, कटिहार: कटिहार में थाने पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में थाने के एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग की है.
घटना की सूचना पर वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच मे जुटे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया है. पूरा मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस थाना पर हमला हुआ है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम डंडखोरा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में सूरज कुमार को हिरासत में लिया था और थाने लायी थी. सूरज कुमार से आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार की सुबह अग्रतर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजना था.
इसी दौरान शनिवार की सुबह घटना से आक्रोशित परिजन और कुछ ग्रामीण थाना पर पहुंच गए और बवाल करने लगे. परिजनों का कहना था कि गिरफ्तार आरोपी सूरज साह बेगुनाह है और जेल भेजने के बजाय उसे छोड़ा जाए. लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच बकझक से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ा गया कि आक्रोशितों ने थाने को घेरकर हमला कर दिया. इस हमले में एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.