लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बुधवार को जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आंधी-तूफान और वज्रपात की स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी है.
मंगलवार को कुछ जिलों में हुई बारिश का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला. 45 डिग्री तक पहुंचा तापमान लुढ़क कर 40 डिग्री से कम हो गया. अगर पिछले दो दिन के उच्चतम तापमान पर नजर डालें, तो उसमें औसतन आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि इस बार मई में 60 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से छह प्रतिशत अधिक है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, कि बारिश पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते राज्य में बारिश के आसार बने रहेंगे.