HomeBiharस्कूल के समय में नहीं होगा बदलाव! केके पाठक ने पोस्ट के...

स्कूल के समय में नहीं होगा बदलाव! केके पाठक ने पोस्ट के जरिए बताया नया नियम

लाइव सिटीज, पटना: शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक ने गर्मी को देखते हुए स्कूल का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है, लेकिन स्कूल की इस नई समय सारिणी को लेकर बवाल मचा हुआ है. शिक्षकों का कहना है कि ये समय उनके लिए अनुकूल नहीं हैं. उनके पक्ष में कई नेताओं ने भी सामने आकर सरकार से इस पर जवाब तलब किया था, अब शिक्षा विभाग ने एक पोस्ट के जरिए इसका जवाब दिया है. 

दरअसल बिहार विधान परिषद के 5 एमएलसी ने शिक्षकों का पक्ष लेते हुए पत्र लिखकर शिक्षा मंत्री से सरकारी स्कूल के समय में बदलाव की मांग की थी. सुबह 6 बजे के बजाए स्कूल का टाइम 6:30 सुबह से 11:30 बजे तक किया जाए. ताकि शिक्षकों को स्कूल आने में कोई परेशानी ना हो.

इस पर शिक्षा विभाग ने जवाब देते हुए लिखा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत स्कूल में कार्य अवधि 7.5 घंटे निर्धारित है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments