लाइव सिटीज, पटना: बिहार के 12 जिलों में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. साथ ही 1 सितंबर से फिर से मानसून एक्टिव होने का अनुमान जताया गया है.
आज बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 28 अगस्त के बाद लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. जिससे 28 और 29 अगस्त को भी बिहार के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश होगी. 30 अगस्त को गयाजी, नवादा और नालंदा के एक-दो जगहों पर भारी बारिश होगी. इसके बाद एक सितंबर से मानसून पूरी तरह फिर एक्टिव हो जाएगा.