लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मौसम मेहरबान है. पिछले कुछ दिनों से बदरा जमकर बरस रहे हैं. इसी बीच आज मौसम विभाग पटना ने 3 से 5 अगस्त के बीच उत्तर-पश्चिम बिहार के सभी जिलों में भीषण बारिश होने की संभावना जताई है.
जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उनमें पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, लखीसराय, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और भोजपुर शामिल है.
राज्य के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, खगड़िया, भागलपुर, पटना, बक्सर, भोजपुर, उत्तर मध्य, उत्तर पश्चिमी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर भी अगले दो से तीन घंटों में मेघगर्जन, ठनका और हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा के झोके चलेंगे.