HomeBiharबिहार में आज जमकर होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट...

बिहार में आज जमकर होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है. इसी बीच एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग पटना ने 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उसमें पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर,पटना, सारण, समस्तीपुर, औरंगाबाद, नालंदा, शेखपुरा, सिवान, वैशाली, जहानाबाद, जमुई, बांका, पटना, भोजपुर, अरवल, गया और नवादा शामिल है. इन जिलों में व्रजपात, मेघगर्जन और बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगीं.

मौसम विभाग ने गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, बांका, जमुई, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली में येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में ठनका, हवा, आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना है. साथ ही यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है. बिहार में अभी तक सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है. यहां अब तक 304.9 एमएम ही वर्षा हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments