HomeBiharNDA कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर चले लात-घूंसे, मंत्री सुमित सिंह और पूर्व...

NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर चले लात-घूंसे, मंत्री सुमित सिंह और पूर्व MLC के समर्थक भिड़े

लाइव सिटीज, जमुई: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सी के लिए जबरदस्त हंगामा हुआ और देखते ही देखते एमएलसी और मंत्री समर्थक आपस में ही भिड़ गए. जानकारी के अनुसार एनडीए गठबंधन के सम्मेलन में हंगामा हुआ. चकाई विधानसभा में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय विधायक व मंत्री सुमित कुमार सिंह और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद आपस में ही भिड़ गए.

दरअसल एनडीए के द्वारा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. जमुई जिले के जमुई विधानसभा में ये सम्मेलन कुछ दिन पहले ही हो चुका है. शनिवार को जमुई के चकाई विधानसभा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन था. इसकी तैयारी में कई दिनों से कार्यकर्ता लगे थे, लेकिन अलग- अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम को लेकर जानकारी दे रहे थे.

मंत्री और पूर्व एमएलसी के समर्थकों ने मंच पर मोर्चा संभाला और आपस में भिड़ गए. इस दौरान हालात को काबू में करने में पुलिस के पसीने छूट गए. समर्थक एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते रहे. पुलिस मंच से समर्थकों को उतारने की कोशिश करती रही, लेकिन हालात काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments