HomeBiharडिप्टी सीएम विजय सिन्हा के एक्शन से खनन विभाग में हड़कंप, दिया...

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के एक्शन से खनन विभाग में हड़कंप, दिया चेतावनी , जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इन दिनों खनन विभाग चर्चा में आ गया है. इस विभाग को लेकर डिप्टी सीएम व खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन दिनों एक्शन में हैं. बैठक के साथ-साथ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

इसको लेकर शनिवार को उन्होंने कहा कि हमने खनन विभाग को माफिया मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है. आज मैं उन लोगों पर भी नजर रख रहा हूं जो ऐसे माफियाओं को संरक्षण देते हैं. जो सही काम करेंगे, मैं उनकी रक्षा करूंगा, लेकिन जो अपराधी को संरक्षण देगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो.

विजय सिन्हा ने अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देने के मामले में लखीसराय जिला के खनिज विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार को निलंबित करने के भी आदेश दिए हैं. वह मुंगेर जिला के अतिरिक्त प्रभार में भी थे. इसके साथ ही उन्होंने गया के खनिज विकास पदाधिकारी को भी संस्पेंड कर दिया है. वहीं, इस लगातार कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गय है.

,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments