HomeBiharट्रेन में सांप..सुनते ही मचा हड़कंप, डेढ़ घंटे तक गयाजी रेलवे स्टेशन...

ट्रेन में सांप..सुनते ही मचा हड़कंप, डेढ़ घंटे तक गयाजी रेलवे स्टेशन पर रूकी रही महाबोधि एक्सप्रेस

लाइव सिटीज, गया: गयाजी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन सांप के कारण डेढ़ घंटे लेट से रवाना हुई. ऐसी कोंच में सांप के होने की सूचना के बाद गयाजी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गई थी. सूचना मिलने के बाद तत्काल कर्मचारियों की एक टीम रेस्क्यू में लग गयी. वाशिंग पिट लाइन के पास मौजूद कर्मचारी घंटों सांप की तलाश में लगे रहे

मामला गयाजी से दिल्ली को जाने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन का है. ऐसी-3 में सांप की सूचना मिली थी. इसके बाद रेलवे स्टेशन पदाधिकारी पहुंचे. कोच में सांप की तलाश शुरू करायी. लगभग 2 घंटे से अधिक सांप की तलाश की गयी. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी सांप नहीं पकड़ा जा सका.

इसके बाद कहा जाने लगा कि शायद की सांप होने की अफवाह हो, हालांकि सावधानी के तौर पर पूरे कोच में फॉगिंग कराई गई. तब भी जब सांप का पता नहीं चल सका तो रेलवे प्रशासन ने तय किया की खतरा मोल लेना ठीक नहीं है. ऐसे में खतरे से बचने के लिए उस कोच को ट्रेन से अलग किया गया. उसकी जगह पर दूसरा कोच जोड़ा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments