HomeBiharबिहार में कंपकंपाती ठंड से फिलहाल राहत नहीं, आज भी पड़ेगी कड़ाके...

बिहार में कंपकंपाती ठंड से फिलहाल राहत नहीं, आज भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड

लाइव सिटीज, पटना: भारत के कई हिस्से में हो रही बर्फबारी का असर अब पूरे बिहार में भी दिखने लगा है. पिछले कुछ दिनों से भीषण ठंड पड़ रही है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 15 जनवरी तक शीत लहर की स्थिति बनी रहने का अनुमान जताया है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. वहीं स्कूलों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान में तेज गिरावट से पटना में भीषण ठंड पड़ रही है.

फिलहाल बिहार में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इन हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है. हालांकि ये स्थिति ठंड को और बढ़ा सकती हैं. आने वाले 15 जनवरी तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने के आसार हैं. वहीं अक्टूबर से जनवरी तक सर्दियों की बारिश की कमी ने पहले ही फसलों की उत्पादकता को प्रभावित कर दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments