HomeBiharचिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार,...

चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, समस्तीपुर पुलिस ने बेगूसराय से पकड़ा

लाइव सिटीज, समस्तीपुर: समस्तीपुर साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा वार्ड 7 निवासी मोहम्मद सलीम के 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मेराज के रूप में हुई है.

मोहम्मद मेराज ने ही 11 जुलाई को सोशल साइट्स के इंस्टाग्राम के एक पोस्ट पर कॉमेंट कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. उसने स्वीकार किया कि चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी उसी के इंस्टाग्राम आईडी से दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि 20 जुलाई को चिराग को बम से उड़ा दिया जाएगा.

इस संबंध में साइबर क्राइम डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि 11 जुलाई को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पटना साइबर थाना कांड संख्या 1592/25 दर्ज किया गया था. समस्तीपुर लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष की ओर से लिखित शिकायत की गई थी. जिसके बाद सनहा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments