HomeBiharपूरी दुनिया लोहा मानती है', दिलीप जायसवाल ने की पीएम मोदी की...

पूरी दुनिया लोहा मानती है’, दिलीप जायसवाल ने की पीएम मोदी की तारीफ

लाइव सिटीज, पटना: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रार्थना एवं अमेरिका के अनुरोध पर सीजफायर हुआ है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व का पूरी दुनिया लोहा मानती है और वे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार की धरती से हीं उन्होंने कहा था कि आतंकियों को हम ऐसी सजा देंगे, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. यह मोदी एवं नए भारत की ताकत है कि हमारे सैनिक रात के 1:30 बजे पाकिस्तान के अंदर घुसकर एक-एक आतंकी को मार देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध पर फिलहाल विराम लगा है अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को नहीं सौंपता है तो हो सकता है एक बार फिर युद्ध की शुरुआत हो.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज आने वाले हैं. नरेंद्र मोदी ने शाहाबाद की धरती पर आने की इच्छा जताई है और शाहाबाद के बीचो-बीच पड़ने वाले बिक्रमगंज में आने का अंतिम फैसला हुआ है. उन्होंने कहा कि तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री 25 से 30 मई के बीच बिक्रमगंज आएंगे और आने वाले चार से पांच दिनों के अंदर तय तिथि की घोषणा कर दी जाएगी. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments