लाइव सिटीज, पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में एक युवक को पुलिस ने बिहार के भोजपुर से गिरफ्तार किया है. भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से युवक की गिरफ्तारी हुई है. उसका नाम रामबाबू राय बताया जा रहा. पूर्णिया की पुलिस भी शाहपुर पहुंची थी. गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया की पुलिस युवक को अपने साथ लेकर चली गई है. इसकी पुष्टि शाहपुर थाना प्रभारी ने की है.
शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रामबाबू राय डुमरिया का रहने वाला है. उसके पिता का नाम रामेश्वर यादव है. गिरफ्तार करने के बाद पूर्णिया की पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है. फिलहाल युवक से पुलिस पूछताछ करेगी तब पता चलेगा कि उसने ऐसा क्यों किया है. वह वाकई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है या फिर कोई सिरफिरा है जल्द इसके बारे में पूर्णिया के एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे सकते हैं.
बता दें कि फोने करने वाले युवक रामबाबू राय ने व्हाट्सएप कॉल करके कहा था कि पप्पू यादव को पांच से छह दिन में मारने का ऑर्डर मिला है. हम लोग बहुत जल्द मारेंगे, हम लोग पटना पहुंच चुके हैं. उसने 7480840395 नंबर से एक वीडियो मैसेज भेजा था. इसके अलावा इसी नंबर से उसने व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल भी किया था. ये फोन कॉल सांसद पप्पू यादव के करीबी को किया गया था