HomeBiharबिहार चुनाव में अब तक का सबसे सख्त सुरक्षा प्लान, डीजीपी ने...

बिहार चुनाव में अब तक का सबसे सख्त सुरक्षा प्लान, डीजीपी ने खुद संभाली कमान

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार पहले चरण की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक कड़ी होगी.

डीजीपी ने बताया कि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें से कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं, जिससे अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है, वहीं झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर भी अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है.

विनय कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को शनिवार से पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि अंतरराज्यीय सीमाओं को रविवार शाम तक बंद कर दिया जाएगा ताकि बाहरी तत्वों की आवाजाही पर रोक लग सके. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाई गई है और गश्त को दोगुना कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments