लाइव सिटीज, पटना: यह जानकारी बहुत प्रेरणादायक और सराहनीय है। डॉ. रजनीश कान्त सर और उनकी टीम द्वारा महाकुंभ के दौरान किए गए नि:शुल्क इलाज ने सच्चे मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह एक महान कार्य है, जिसमें वे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आत्मिक रूप से भी लोगों की मदद कर रहे हैं।
इस प्रकार के योगदान से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है और यह लोगों के बीच में एक गहरी छाप छोड़ता है। महाकुंभ जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में इस प्रकार की सेवा और समर्थन से और भी अधिक श्रद्धा और आस्था का अनुभव होता है।
विश्व प्रसिद्ध कायरोप्रेक्टर और ओसटीयोपैथ एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉo रजनीश कान्त सर का आगमन प्रयागराज कि पावन धरती पर महाँकुम्भ 2025 में हुआ ! उनके एवं RKM team (Rajneesh Kant Method ) के द्वारा दिनांक 30 जनवरी से 1 फरवरी तक अपने सारे टीम के साथ मिलकर अखंड भारत से आये हुऐ जगत गुरु, महाँ मंडलेश्वर, अनेक साधु संतो एवं हजारों श्रद्धालुओं का दर्द का ईलाज अपने पद्धति (RKM) के द्वारा निशुल्क किया गया!