HomeBiharमई से शुरू होगी चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति, विधानसभा में शिक्षा...

मई से शुरू होगी चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति, विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चौथे चरण की शिक्षक नियुक्तिप्रक्रिया मई से शुरू होगी. बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली होगी. तीसरे चरण में खाली रह गए पदों को भी चौथे चरण (टीआर ई-4) की नियुक्ति में शामिल किया जाएगा. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विधानसभी में इसकी घोषणा की है.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान विधायक अरुण कुमार के सवाल पर यह जानकारी दी. उन्होंने तीसरे चरण की नियुक्ति में बीपीएससी के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर बताया कि तीसरे चरण की नियुक्ति के तहत सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने पर तत्काल कोई विचार नहीं है. विधायक अरुण कुमार ने पद खाली रह जाने को लेकर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग की थी.

टीआरई-3 में 60000 से अधिक शिक्षक पास हुए थे, लेकिन नई जगह पर नियुक्ति के कारण उनका स्थान रिक्त हो गया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी थी. शिक्षक संघ के तरफ से भी लगातार मांग हो रही थी कि तीसरे चरण में खाली पड़े पदों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट निकाला जाए. अभ्यर्थियों की तरफ से प्रदर्शन भी हो रहे हैं लेकिन शिक्षा मंत्री ने एक तरह से साफ कर दिया कि अब सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं होगा. चौथे चरण में जो बहाली होगी, उसी में तीसरे चरण के खाली पदों को भी शामिल किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments