बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार (26 अप्रैल) को समिति के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, इसमें उन्होंने एसटीईटी ( STET) और सक्षमता परीक्षा के बचे हुए तीन चरण के महत्वपूर्ण बिंदुओं को स्पष्ट किया.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, “STET की तिथि अभी तय नहीं हुई है. शिक्षा विभाग के निर्देश मिलते ही नई तिथि घोषित कर दी जाएगी. छात्र भ्रामक खबरों से बचें. बीते वर्ष आयोजित किए गए STET परीक्षा का कुछ दिनों पूर्व ही रिजल्ट जारी हुआ है.समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा के बचे हुए तीन चरण सक्षमता परीक्षा- 3, 4, 5 का विस्तृत कार्यक्रम साझा किया. इससे पहले सक्षमता-1 में 187818 और सक्षमता-2 में 65716 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे.
सक्षमता-3
परीक्षा 10-15 मई के बीच आयोजित होगी. परिणाम 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य है. असफल अभ्यर्थी 2-3 जून तक सक्षमता-4 के लिए फीस जमा कर सकेंगे. इस परीक्षा के लिए लगभग 82 हजार नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
सक्षमता-4
आवेदन 7-14 मई तक, परीक्षा 15-16 जून को, रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जाएगा.
सक्षमता-5
सक्षमता-4 में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी 2-3 जुलाई को फीस भरकर 15-16 जुलाई को परीक्षा दे सकेंगे. परिणाम 31 जुलाई तक आएगा.