लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल तेजी से गरमाता जा रहा है. महागठबंधन भी अंतिम रणनीतिक दौर में पहुंच चुका है. सहयोगी दलों के बीच लगातार बैठकों और बातचीत के बाद अब घोषणा का इंतजार है. इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम चरण में है और फैसला किसी भी वक्त सामने आ सकता है.
मुकेश सहनी ने रविवार को साफ कहा कि बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. उन्होंने भरोसा जताया कि सीट बंटवारे की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है. उन्होंने ने कहा, “महागठबंधन में सभी चीजें सही ढंग से चल रही हैं. आज शाम को भी हमलोग फिर से बैठने वाले हैं. जल्द ही सीटों को लेकर अंतिम फैसला सामने आ जाएगा.
मुकेश सहनी ने इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही थी. सहनी ने कहा कि देश में लोकतंत्र पर पिछले कुछ वर्षों से गंभीर हमला हो रहा है.
उन्होंने कहा, जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. आज खुलेआम पैसा बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है. लेकिन बिहार की जनता ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.