HomeBiharबिहार के सीवान में गंडक नहर पर बना पुल गिरा, देखते ही...

बिहार के सीवान में गंडक नहर पर बना पुल गिरा, देखते ही देखते पानी में समा गया

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक और पुल भरभराकर पानी में जा गिरा है. घटना सिवान जिले की है जहां गंडक नहर पर बना पुल अचानक ध्वस्त हो गया. देखते ही देखते पुल पूरी तरह टूटकर नीचे गिर गया. पुल गिरने का पूरा वीडियो भी सामने आया है. दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत में बना यह पुल ध्वस्त हुए है. गंडक नहर में पानी बढ़ने से कटाव की मार पुल नहीं झेल सका. पुल के ढहने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

सिवान में गंडक नहर पर बना पुराना पुल गिरा है. दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत में बना यह पुल अब इतिहास बन चुका है. स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो भी कैद किया है जिसमें पुल धीरे-धीरे दरकता दिखा और फिर पूरी तरह ढहकर पानी में समा गया.

बताया जा रहा है कि पुल काफी पुराना बना हुआ था. लोग बताते हैं कि बीते साल नहर का निर्माण कराया गया, लेकिन इसमें लापरवाही भी बरती गयी थी. जिसके कारण पानी के तेज बहाव से पुल के पिलर की मिट्टी का कटाव शुरू हो गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments