HomeBiharबिहार के सरकारी स्कूल में मिली 8वीं के छात्र की लाश, इलाके...

बिहार के सरकारी स्कूल में मिली 8वीं के छात्र की लाश, इलाके में फैली सनसनी

लाइव सिटीज सहरसा: ज़िले के चैनपुर स्थित शशिकला मध्य विद्यालय में गुरुवार की सुबह उस वक्त मातम पसर गया जब स्कूल खुलते ही बगल की गली में एक छात्र का शव मिला. मृतक की पहचान आठवीं में पढ़ने वाले 12 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जो बुधवार सुबह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

सुबह जैसे ही स्कूल खुला, स्थानीय लोगों की नज़र एक शव पर पड़ी. पास जाकर देखा गया तो वह बिट्टू था, जिसके हाथ में जलने के निशान मौजूद थे. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ स्कूल में उमड़ पड़ी. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घेराव किया.

बिट्टू के परिजनों का कहना है कि बुधवार को वह स्कूल गया था, लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. कई जगह खोजबीन के बाद गुरुवार सुबह स्कूल से ही बेटे की लाश मिलने की सूचना उन्हें मिली. परिजन यह मानने को तैयार नहीं कि यह एक हादसा है उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही ने बच्चे की जान ले ली

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments